मंडियों में किसानों को सुविधाजनक वातावरण उपलब्ध कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकता : एसडीएम बलीना

एसडीएम एवं मंडी प्रशासक बलीना ने कहा कि अगर किसी किसान को खरीफ फसलों की खरीद को लेकर मंडियों में किसी प्रकार की समस्या आती है तो वह उनसे सीधा संपर्क कर सकता है तथा इसके अलावा सोमवार व गुरुवार को लगने वाले समाधान शिविर में भी अपनी समस्या दर्ज करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि मंडियों में किसानों को सुविधाजनक वातावरण उपलब्ध कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। इसके लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि मंडियों में किसानों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं, ताकि खरीद कार्य सुचारू रूप से संपन्न हो सके। अधिक जानकारी के लिए मंडी में स्थापित किसान सहायता केंद्र से सहायता प्राप्त कर सकते हैं। किसान ई-खरीद हरियाणा एप पर अपने मोबाइल के माध्यम से अपनी कृषि उपज का मंडी गेट पास जनरेट कर सकता है। मंडी में साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल, बिजली और शौचालय की समुचित व्यवस्था की गई है। इसके अलावा मार्किट कमेटी द्वारा संचालित अटल श्रमिक किसान कैंटीन में मात्र 10 रुपए में किसान को भरपेट भोजन की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है।मंडी में किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए उन्होंने संबंधित मार्केट कमेटी अधिकारियों और खरीद एजेंसियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए हैं।

About BB News 24

Check Also

महर्षि वाल्मीकि जयंती का आयोजन 6 अक्टूबर को होगा बाल भवन पलवल में

🔊 Listen to this  जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी बिजेंद्र कुमार ने बताया कि जिला …