बक्सुआ पट्टी होडल में एक परिवार पर जानलेवा हमला करके मां और बेटे को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। पुलिस ने मामले में आधा दर्जन नामजद आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बक्सुआ पट्टी के रहने वालेपीड़ित रन सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके बेटे रोहित के विरुद्ध पहले से एक झूठा मुकदमा दर्ज है, जिसमें वह जमानत पर बाहर है। इसी बात को लेकर आरोपित पक्ष उनसे रंजिश रखता आ रहा था।रनसिंह ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि 26 सितंबर की रात उनका बेटा रोहित घर के बाहर नल के लिए गड्ढा खोद रहा था। तभी दो बाइकों पर सवार होकर देवेंदर उर्फ लाला, गनपत, सिध्दार्थ, भारत उर्फ भरतू, मोहित, और मनीष वहां पहुंचे। शिकायत के मुताबिक, पहले गनपत ने जान से मारने की नीयत से रोहित पर गोली चलाई, जिससे वह बाल-बाल बचा। रोहित के घर की तरफ भागने पर लाला उर्फ देवेन्द्र ने दूसरी गोली चलाई, जो रोहित के पैर में लगी। गोली चलने की आवाज सुनकर रनसिंह की पत्नी गीता घर से बाहर आईं। लाला ने गनपत से उन्हें भी गोली मारने को कहा, जिसके बाद गनपत ने गीता पर गोली चलाई जो उनके हाथ की उंगलियों में लगी और वह जमीन पर गिर गईं। जब रनसिंह अपने कमरे से बाहर आए, तो लाला ने उन्हें भी खत्म करने को कहा। इस पर मनीष और सिध्दार्थ ने गोली चलाई, जिससे रनसिंह बाल-बाल बचे। इसके बाद हमलावर फायरिंग करते हुए जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।रनसिंह ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। होडल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें घटनास्थल से गोलियों के खोल बरामद किए। बताया गया है कि हमले के दौरान लाला उर्फ देवेन्द्र का साला अंकित भी वहीं मुखबिरी कर रहा था। घायल रोहित और गीता को पहले सरकारी अस्पताल होडल ले जाया गया, जहां उनकी गंभीर हालत देखते हुए उन्हें आगे रेफर कर दिया गया।
