पुलिस अधीक्षक पलवल श वरुण सिंगला के कुशल मार्गदर्शन में आगामी दुर्गाष्टमी, दशहरा,व दीपावली जैसे पवित्र और जोश भरे त्यौहारों को देखते हुए पलवल पुलिस ने पूरे जिले में व्यापक और कड़े सुरक्षा प्रबंध लागू किए हैं। शहरी व ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों में मंदिरों, बाजारों, और भीड़-भाड़ वाले स्थलों पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है ताकि जनमानस का उत्सव शांति, स्वाभिमान और सौहार्दपूर्ण रूप से मनाया जा सके।पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के कुशल मार्गदर्शन व निर्देशों के अंतर्गत सुरक्षा के प्रमुख प्रबंध किए गए हैं।शहर व कैंप पलवल सहित मुख्य बाजार में पैदल व वाहन गश्त को और प्रभावी बनाया गया है। राईडर व ईआरवी वाहन सहित थाना व चौकी की अन्य गाङीया द्वारा लगातार पैट्रोलिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। इसके अतिरिक्त भीङ-भाङ वाले क्षेत्रों व बाजारों लगातार में पैदल गस्त तथा सादे कपङों में पुरुष कर्मचारी व महिला कर्मचारी निरंतर मुस्तैद रहेंगे। उप मण्डल होडल व हथीन में भी इसी प्रकार के सुरक्षा इतंजाम किए गए है ।रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, धर्मशाला, होटल-लॉज, ढाबे तथा संवेदनशील आवासीय/जुत्थे क्षेत्रों पर निरंतर जांच-पड़ताल जारी रहेगी ताकी संदिग्ध व्यक्तियों व वस्तुओं की तुरंत पहचान कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा सके ।बाजारों में त्यौहारों का सीजन को देखते हुए महिला सुरक्षा के लिए सादे कपङो में महिला पुलिस कर्मचारीयों कि तैनात कि गई है ताकी असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जा सके तथा महिलाओं की हर जरूरत पर मदद उपलब्ध कराई जाएगी।