हसनपुर में महाराजा अग्रसेन जयन्ती समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्र्यापण करके किया गया। इस अवसर पर व्यापार मंड़ल प्रधान नवीन गर्ग ने सभी का पधारने पर धन्यवाद करते हुए महाराजा अग्रसेन के द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने का सभी का आह्वान किया। इस अवसर पर काकू गोयल, पूर्व सरपंच दीपक मंगला, राजकुमार गुप्ता, राजेन्द्र गुप्ता, सुनील गोयल, मिंकू गोयल, संजय गोयल, पुनीत गोयल, उमेश तायल, अरूण गोयल, रम्बो हलवाई, प्रवीण बंसल, पिंटू गोयल आदि मौजूद थे। हसनपुर के रॉयल पैलेस से महाराजा अग्रसेन की झांकी के साथ ही अन्य झाकियां बैंड़ बाजे के साथ हसनपुर के मेन बाजार से होती हुई अग्रवाल वाटिका पर आ कर समाप्त हुईं। इस अवसर पर कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया। जिसमें कवियों ने महाराजा अग्रसेन के तलचित्र पर माल्र्यापण करके मां सरस्वती की वंदना के साथ कविता पाठ आरम्भ किया। जिसको काफ ी सराहा गया।