महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष में महाराजा अग्रसेन समिति पलवल द्वारा महाराजा अग्रसेंन सामुदायिक भवन आलापुर में 24 सितम्बर से आरंभ होकर 28सितम्बर को कवि सम्मेलन से इसका समापन किया गया। 28 सितंबर को भारत विकास परिषद पलवल माधव शाखा के सहयोग से पौधारोपण का कार्यक्रम रवि दत्त भारद्वाज, राहुल गर्ग, डॉक्टर बृजमोहन तायल, राजन गुप्ता, देवेंद्र गुप्ता, सतीश कौशिक, गोविंद तायल द्वारा किया गया ।28 सितंबर रात को हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया ।जिसका मंच संचालन कवि मोहित मनोहर ने किया। कार्यक्रम के संयोजक अतुल मंगला अतिरिक्त महाधिवक्ता हरियाणा एवं अध्यक्षता पूर्व विधायक दीपक मंगला ने की और कार्यक्रम की मुख्य अतिथि हरियाणा सरकार में खेलकूद एवं उद्यमिता मंत्री गौरव गौतम थे।समापन पर चित्रकला प्रतियोगिता इनर व्हील क्लब पलवल तेजस्वी की अध्यक्षा सोनू गर्ग व मनीषा अतुल मंगला स्वास्थ्य जांच शिविर के अध्यक्ष सीता वर्मा , कृष्णा सिंह, वैश्य अग्रवाल सभा यशपाल मंगला, जैन समाज विनोद जैन, निकुंज गर्ग, नरेश चौधरी, राकेश गर्ग नपा उपाध्यक्ष हथीन, अग्रवाल सेवा समिति के अध्यक्ष डॉ बैजनाथ गर्ग, संजय गुप्ता आदि को सम्मानित किया। समिति के अध्यक्ष अनिल मोहन मंगला ने महाराजा अग्रसेन जयंती कार्यक्रम में पढ़ने पर सभी का स्वागत किया और सहयोग प्रदान करने पर धन्यवाद किया।महाराजा अग्रसेन समिति को मंत्री गौरव गौतम ने 500000 रूपए निजी कोष से देने की घोषणा की।समिति के सचिव स्वतंत्र गोयल ने सभी का धन्यवाद किया।कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष व्यापार मंडल के प्रवीण गर्ग, विनोद जैन, राजकुमार तायल, दीपक तायल, संजय मंगला आढ़ती मौजूद रहे। कवि सम्मेलन का सभी ने आनंद उठाया वह कविता पाठ कर कवियों ने सभी की तालियां बटोरी।