लखविंदर पार्षद के होडल कार्यालय पर सामाजिक संगठन के कार्यकर्ता व पदाधिकारी की उपस्थिति में एक बैठक का आयोजन किया गया।जिसमें आर एस एस के 100 वर्ष पूरे होने पर कार्यकर्ताओं द्वारा होने वाले कार्यक्रमों पर विचार विमर्श किया गया। आने वाली 2 अक्टूबर को होडल नगर में 2 कार्यक्रमों 4 नंबर स्कूल नजदीक होडल थाना व दूसरा सरस्वती स्कूल होडल में आयोजन को ेल कर विचार विमर्श किया गया। ।कार्यक्रम में सुबह आठ बजे पथ संचलन स्कूल से चलकर जगजीवन राम चौक से होते हुए रामलीला मैदान होते हुए स्कूल पहुँचेगा। जिसमे सामाजिक लोग मंदिर महंत,गौशाला संचालक शामिल होकर संचलन का पुष्प वर्षा कर स्वागत करेंगे!बैठक डॉ महेंद्र सोंध, योगेश वकील,अजय पार्षद,विक्रम सिंह,कुमारपाल,वीर सिंह,महेंद्र सिंह,पवन कुमार,अशोक सरपंच मरौली आदि उपस्थित रहे।
