स्वास्थ्य विभाग की सजगता से अवैध रूप से लगाए जा रहे रक्तदान शिविर को लगने से बचाया

हसनपुर सेंड़ाली रोड परआज सुबह उत्तरप्रदेश के एक ब्लड़ बैंक संचालक द्वारा अवैध रूप से लगाए जा रहे रक्त दान शिविर को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की सर्तकता से लगने से बचा लिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह हसनपुर सैंडोली रोड़ पर एक दुकान पर उत्तरप्रदेश के एक ब्लड़ बैंक संचालक द्वारा रक्तदान शिविर लगाने की सूचना स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को मिलने पर जिला डिप्टी सुपरिडेंट डॉक्टर सुरेश द्वारा होडल के सरकारी अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर मनोज शर्मा को इसकी जांच के लिए भेजने पर उनके द्वारा जब हसनपुर में जा कर देखा तो वहां पर कोसीकलंा स्थित एक ब्लड़ बैंक के द्वारा रक्तदान शिविर के लिए सामान को उतारा जा रहा था। उनके द्वारा यहंा पर लगाए जाने वाले रक्तदान शिविर के बारे में आयोजकों से पूछने पर उन्होंने इसकी परमिशन लखनऊ से होने की बात कहने पर ड़ाकटर मनोज शर्मा ने कहा कि पलवल जिले में सीएमओ की अनुमति के बगैर कोईे भी ब्लड़ बैंक संचालक रक्तदान शिविर का आयोजन नहीं कर सकता है। अगर कोई करता है तो उसके खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया जाएगा। डॉक्टर मनोज की इस बात पर यहंा पर लगने बाला रक्तदान शिविर स्थगित हो गया व ब्लड़ बैंक संचालक को अपना सामान वापस ले जाने को मजबूर होना पड़ा। डॉक्टर मनोज ने बताया कि कोसीकलंा स्थित इस ब्लड़ बैंक के द्वारा लगाए जाने वाले रक्तदान शिविर की कोई परमिशन ना होने के कारण ही इसको नहीं लगने दिया गया है। उन्होंने ब्लड़ बैंक संचालकों को चेतावनी देते हुए कहा कि वह अगर कोई भी रक्तदान शिविर लगाते हैं तो उसकी परमिशन सीएमओ पलवल से ले कर ही लगाएं, ताकि किसी को भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

About BB News 24

Check Also

महर्षि वाल्मीकि जयंती का आयोजन 6 अक्टूबर को होगा बाल भवन पलवल में

🔊 Listen to this  जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी बिजेंद्र कुमार ने बताया कि जिला …