के0सी0एम0 पब्लिक स्कूल बंचारी में मिनिस्ट्री ऑफ़ एजुकेशन गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया द्वारा नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 की चौथी सालगिरह के आयोजन के अंतर्गत 22 जुलाई से 28 जुलाई तक विद्यालय परिसर में शिक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया। इस सप्ताह में किए गए कार्यक्रमों की श्रृंखला में प्रतिदिन अलग-अलग विषयों पर कई रचनात्मक गतिविधियां कराई गई। इन क्रियाकलापों में पहले दिन बच्चों को अधिगम शिक्षण प्रक्रिया द्वारा सीखने के अनुभवों में विस्तार करने हेतु वेस्ट पेपर से लर्निंग मॉडल बनाना तथा छोटे बच्चों के द्वारा एनिमल मास्क बनाना सिखाया गया। सभी कक्षाओं में टीचिंग टूल्स अर्थात अधिगम के साधनों की जानकारी दी गई कि हम किस-किस प्रकार सीख सकते हैं इसी के अंतर्गत विज्ञान की पज़ल गेम्स भी आयोजित की गई। दूसरे दिन फाउंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमैरेसी पर विद्यार्थियों को गणित व भाषा से संबंधित सेमिनार में ले जाया गया । तीसरे दिन बच्चों को विभिन्न स्वदेशी खेल जैसे कंचे ,रस्सी कूदना, खो-खो पोशम- पा आदि खेल खिलाए गए। स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष अशोक सौरोत द्वारा भारतीय खिलाडय़िों के विषय में जानकारी देने हेतु एक सेमिनार का आयोजन किया गया। चौथा दिन विद्यालय में सांस्कृतिक दिवस के रूप में मनाया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने मंच के माध्यम से अनेक भारतीय लोक नृत्य, लोक गायन आदि का प्रस्तुतीकरण दिया। इसी दिन भारतीय लोक संस्कृति पर एक क्विज भी रखी गई। पांचवें दिन को कौशल युक्ति दिवस के रूप में मनाया गया। जिसमें कॉमर्स के विद्यार्थियों तथा अन्य विद्यार्थियों ने बिजनेस से संबंधित अनेक आईडियाज के स्टॉल लगाए और उनके अंतर्गत उन्होंने मेक इन इंडिया की योजनाओं को अपनाया। विज्ञान के विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए मॉडल को विज्ञान की प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया गया। छठा दिन विद्यालय में ‘इको क्लब फॉर मिशन लाइफ’ के रूप में मनाया गया। इसमें विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके अभिभावकों की भी भागीदारी रही। विद्यालय में बच्चों तथा उनकी माताओं द्वारा पौधा रोपण करवाया गया तथा एक इको क्लब की भी स्थापना की गई। सातवें दिन विद्यालय द्वारा एक मुहीम चलाई गई जिसमें आम जनता से विद्यांजलि प्रोग्राम में वॉलिंटियर्स बनने के लिए आग्रह किया गया। इन सभी कार्यक्रमों में विद्यालय से जुड़े कई कम्युनिटी मेंबर्स ने भी हिस्सा लिया। शिक्षा सप्ताह मनाने का मुख्य उद्देश्य शिक्षण अधिगम में विस्तार करना तथा समुदाय को साथ लेकर चलना था। इस पूरे कार्यक्रम के आयोजन में स्कूल प्रबंधक राम नारायण भारद्वाज, देवदत्त भारद्वाज, प्रधानाचार्या संघमित्रा, कोऑर्डिनेटर पदमा वाधवा ,आर0के0 शर्मा, ऋतु तथा सविता वर्मा आदि का मुख्य योगदान रहा।