जननायक जनता पार्टी पलवल पर देवेन्द्र सौरोत की नियुक्ति पर दी बधाई

 

जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला एवं प्रदेश अध्यक्ष बृजेश शर्मा एवं पार्टी के प्रदेश प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला एवं अन्य वरिष्ठ नेताओं ने विचार विमर्श होडल निवासी देवेंद्र सोरौत को दूसरी बार पार्टी की जिला पलवल की जिम्मेदारी दी गई है।  उन्होंने अपने इस जिम्मेदारी के लिए पार्टी के शीर्ष नेतृत्व जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय डॉ अजय सिंह चौटाला, हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री  दुष्यंत चौटाला , प्रदेश अध्यक्ष बृजेश शर्मा , पार्टी के प्रदेश प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला  एवं पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं व जिला पलवल के सभी सम्मानित  साथियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जिस विश्वास के साथ दूसरी बार पार्टी ने मुझ पर भरोसा जताया है वह अपनी पूरी लगन के साथ पार्टी के उत्थान में अपने सभी निष्ठावान साथियों के साथ मिलकर कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे। जननायक जनता  पार्टी के द्वारा पिछले 4 वर्षों में सरकार में शामिल होकर जिन बातों को घोषणा पत्र में शामिल किया गया था उनमें से ज्यादातर को भाई दुष्यंत शुक्ला की कार्यशैली के बदौलत पूरा करने में कामयाब रहे जो वादे किसी कारणवश छूट गए हैं आने वाले समय में उनको भी पूरा करने का काम करेंगे। देवेंद्र सोरौत को दोबारा से जिला अध्यक्ष बनने की खुशी में होडल शहर के शैक्षणिक संस्थानों एवं सामाजिक संस्थाओं ने खुशी जाहिर की है । सरस्वती सीनीयर सकेंडऱी विद्यालय होडल चेयरमेन  हेतराम चौधरी,अग्रवाल सीनीयर सैकेंडऱी विद्यालय चेयरमेन राजेश अग्रवाल,आदर्श वद्याा मंदिर चेयरेन  जितेंद्र कुमार गर्ग,  दाऊ दयाल शर्मा, प्रेम सिंह, विजय सिंह, सुबे सिंह, यशपाल, मानसिंह, डॉ लखविंदर, धरम वीर, राजकुमार, जिले सिंह, प्रभु दयाल, जीत कुमार, हरि सिंह, श्याम कुमार, लखन कुमार, राजेश कुमार, कपिल शर्मा, मोहन सिंह आदि दर्जनों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

About BB News 24

Check Also

महर्षि वाल्मीकि जयंती का आयोजन 6 अक्टूबर को होगा बाल भवन पलवल में

🔊 Listen to this  जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी बिजेंद्र कुमार ने बताया कि जिला …