आर्ट ऑफ लिविंग फरीदाबाद ने किया पौद्यारोपण

 

आज आर्ट ऑफ लिविंग फरीदाबाद के स्वयंसेवकों के द्वार कोसी आश्रम में आम, जामुन, आंवला, करोंदा, अमरूद, मोरिंगा पीपल बरगद के लगभाग 300 से अधिक वृक्षारोपण किया । पौधों की देख रेख आर्ट ऑफ़ लिविंग आश्रम द्वारो ही की जाएगी । वृक्षारोपण महोत्सव में ट्रीमैन रोहित मेहरा , रश्मि , सरला , प्रियंका , नीलम बंसल, राजीव वर्मा , ओमदत शर्मा, जगमोहन बंसल, इंद्रपाल सिंह डीएवी स्कूल बल्लबगढ़, संजय , मनीष आहूजा आदि ने अपना पूरा सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर रोहित मेहरा,जगमोहन बंसल ने कहा की पौद्यों का हमारे जीवन में विशेष महत्तव है। उन्होंने कहा की पौद्यों की कटाई के करण ही आज पर्यावरण का संतुलन बिगड़ गया है। जिस कारण ही हमको बाढ़, सूख, बादल फ टने जैसी प्राकृतिक आपदाओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने नागरिकों से इस बरसात के मौसम में अधिक से अधिक पौद्यो को लगाने का आह्वान करते हुए उनकी बड़े होने तक देखभाल करने का आह्वान किया।

About BB News 24

Check Also

महर्षि वाल्मीकि जयंती का आयोजन 6 अक्टूबर को होगा बाल भवन पलवल में

🔊 Listen to this  जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी बिजेंद्र कुमार ने बताया कि जिला …