बंचारी गांव में आज सुबह अचानक बोंगो,बिटोरों में लगी आग पर फायर ब्रिगेड स्टेशन होडल की गाडी ने समय पर काबू पा लेने से भयानक हादसा घटित होने से बचा लिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बंचारी गांव निवासियों करण सिंह ,शमशेर, वीरेंद्र पुत्र दिलीप व जयपाल के खेतों में रखे हुए बोंगो, बिटोरों में अचानक आग लग गई । आग लगने की सूचना होडल दमकल कर्मियों को मिलने पर दमकल केन्द्र पर स्थित कर्मचारियों के द्वारा आग पर काबू करने से एक भयानक हादसा घटित होने से बच गया। इस आग की चपेट में आने से दो बिटोरे व तीन बोंगे जल करके राख हो गए।
