सरपंच पर जानलेवा हमला मामले में तीन आरोपियों पर कसा शिकंजा

 

मुंडक़टी पुलिस ने बंचारी गांव के सरपंच पर हवाई फ ायर करके जानलेवा हमला करने वाले तीन आरेापियों को गिरफ तार करने में सफ लता हासिल की है। मुंडक़टी थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार ने बताया कि बंचारी गांव के सरपंच सीताराम के ऊपर बीती पांच दिसंबर की शाम को उनकी बैठक के आगे चबूतरे पर उदयवीर और लोकेश,प्रदीप के साथ झगड़ा हेाने पर उदयवीर ने कट्टा निकालकर जान से मारने की नीयत से उस पर फायर कर दिया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तीनों आरोपितों को मौके पर पकड लिया तथा इसकी सूचना मुंडकटी थाना पुलिस को देने पर पुलिस ने तीनों युवकों को पकड़ कर उनके कब्जे से कट्टा, जिंदा रौंद और छह चले हुए खोल बरामद किए। सरपंच सीताराम का कहना है कि उनके ऊपर एक सोची समझी साजिय के तहत ही यह जानलेवा हमला किया गया है।

About BB News 24

Check Also

महर्षि वाल्मीकि जयंती का आयोजन 6 अक्टूबर को होगा बाल भवन पलवल में

🔊 Listen to this  जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी बिजेंद्र कुमार ने बताया कि जिला …