साइबर ठगी मामले में साइबर क्राइम थाना पुलिस ने चौथे ठग पर कसा शिकंजा

पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार एसपी पलवल  चंद्र मोहन, आईपीएस के कुशल नेतृत्व में  पलवल पुलिस लगातार अपराधियो पर शिकंजा कस रही है। इसी कड़ी मे ऑनलाइन बिजनेस कराने के नाम पर एक लाख की साइबर ठगी मामले में साइबर क्राइम थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चौथे साइबर ठग को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। साइबर क्राइम थाना प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार के अनुसार मामले में होडल निवासी गौरव रावत ने साइबर ठगी होने पर NCRP पोर्टल पर अदी पनी शिकायत में बताया कि वह  प्राईवेट हांस्पिटल मे काम करता है। दिनांक 18.10.2024 को उसके टेलीग्राम पर ऑनलाइन बिसनेस करने के लिये एक मैसेज आया जिसमे एक लिंक भेजा व उस पर अकाउन्ट बनाने को कहां फिर अकाउन्ट बनने के बाद ID बनवाई फिर कहा कि आपको ऑनलाइन शिपिंग करनी पड़ेगी फिर उसके बदले पैसे दिये जायेगे। उसके बाद दिनांक 21.10.2024 को उन्होने कहा की आप( शिकायतकर्ता ) हमारी कंपनी मे पेसे लगाओ आपको अच्छा प्रोफिट होगा। फिर उन्होने कहा कि 50000 रूपये डालो जिस पर उसने अपने खाता से बतलाई गई खाते में 50000/- रुपये डाल दिये । फिर उसे बोला गया की आपको दुसरे राउन्ड को पार करना होगा फिर आपका पैसा प्रोफिट के साथ मिल जायेगा उसके लिए आपको और पैसे लगाने होगे और आपको 50000 और डालने होंगे फिर दोबारा 50000 रूपये और डाल दिये । फिर उन्होने बोला कि आपको  बोनस मिलेगा अभी आपको एक लाख डालने होंगे। इसके बाद पीड़ित ने अपने रिश्तेदारों से बात की और उसे पता चला कि यह एक साइबर गिरफ्तारी घोटाला है। शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना करते हुए जाँच इकाई ने ठगी में खातों के प्रयोग और साइबर तकनीक के आधार पर गांव डाणा जिला झज्जर निवासी मनीष, गांव खानपुर खोलडा जिला झ्ज्जर निवासी अमन और बालधन खुर्द जिला रेवाडी निवासी सत्येन्द्र उर्फ मोन्टी को गिरफ्तार कर उनसे 3 फोन तथा गाड़ी क्रेटा बरामद कर जेल भेज दिए।प्रभारी थाना ने बताया कि आज जाँच इकाई ने इस ठगी वारदात में शामिल चौथे आरोपी गांव सुरहली जिला रेवाड़ी निवासी रवि को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। विवेचना में आरोपी उक्त के खाते का ठगे रूपयों के लिए इस्तेमाल होना मिला। आरोपी को पेश अदालत कर बंद कारागार कराया गया। मामले में विवेचना जारी है इस नेटवर्क से जुड़े किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।

About BB News 24

Check Also

महर्षि वाल्मीकि जयंती का आयोजन 6 अक्टूबर को होगा बाल भवन पलवल में

🔊 Listen to this  जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी बिजेंद्र कुमार ने बताया कि जिला …