एवीटी हथीन ने अवैध हथियार बेचने के दूसरे आरोपी को किया गिरफ्तार

पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक पलवल  चंद्र मोहन, आईपीएस के कुशल नेतृत्व में जिला पुलिस द्वारा एक विशेष अभियान अवैध हथियार धारकों की धरपकड़ के संबंध में चलाया हुआ है। इसी मुहिम के अंतर्गत एवीटी हथीन टीम ने अवैध हथियार 2 देसी कट्टा एवं एक कारतूस बरामद मामले में अवैध हथियार बेचने वाले दूसरे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।जानकारी देते हुए एवीटी हथीन प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि दिनांक 20 जुलाई 2024 को एवीटी में तैनात हेड कांस्टेबल कर्मवीर के नेतृत्व में गठित टीम ने विश्वसनीय सूत्र की सूचना के आधार पर थाना कैंप पलवल अंतर्गत किठवाड़ी चौक, सर्विस रोड से गांव चांदहट निवासी आरोपी ओमप्रकाश को उसके पिट्ठू बेग में रखें अवैध हथियार 2 देसी कट्टा एवं एक कारतूस सहित धर दबोचने में सफलता हासिल की थी । जिस संबंध में थाना कैंप पलवल में आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जाँच इकाई द्वारा गहनता से पूछताछ की गई जिसके आधार पर दिनांक 30 जुलाई को पैगाम यूपी निवासी कुलदीप सोर्स आरोपी को गिरफ्तार किया गया था।प्रभारी एवीटी हथीन ने बताया कि मामले में सहायक उप निरीक्षक अशोक कुमार के नेतृत्व में गठित जांच इकाई ने  आज दूसरे सोर्स आरोपी पैगाम यूपी निवासी छोटू उर्फ महेश को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को आज पेश अदालत किया जाएगा।

About BB News 24

Check Also

महर्षि वाल्मीकि जयंती का आयोजन 6 अक्टूबर को होगा बाल भवन पलवल में

🔊 Listen to this  जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी बिजेंद्र कुमार ने बताया कि जिला …