बलात्कार, पोकसो एवं अपहरण के अलग-अलग तीन मामलों में चार आरोपियों पर कसा शिकंजा

पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक पलवल  चंद्र मोहन, आईपीएस द्वारा जिला पुलिस को महिला विरुद्ध अपराधियों पर कड़ा शिकंजा कसने के निर्देश जारी किए हुए हैं जिस संबंध में पलवल पुलिस की अलग-अलग जांच इकाइयों ने  बलात्कार, पोकसो एवं अपहरण के 3 मामलों में 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने में सफलता हासिल की है।पहले मामले में पीड़ित एक महिला ने थाना बहीन में अपनी शिकायत दर्ज कराई है कि करीब 3 साल पहले उसके पति के दोस्त(आरोपी) का अक्सर घर आना जाना रहता था। एक दिन उसके पति घर पर नहीं थे तो वह कोल्ड ड्रिंक और केक घर पर लेकर आया और उसे कोल्ड ड्रिंक पिला दी। जिसे पीकर पर वह बेहोश हो गई जब उसे होश आया तो अपने आपको तथा आरोपी को निर्वस्त्र हालत में पाया। आरोपी ने बताया कि उसने उसके अश्लील फोटो तथा वीडियो ले लिए हैं जिनके वायरल करने के नाम पर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। एक दिन वह अपने एक अन्य साथी को साथ लेकर आया और कहा की उसने भी उसके फोन से अश्लील फोटो ले लिए हैं जिनके वायरल करने की धमकी देकर दूसरे आरोपी ने भी उसके साथ बलात्कार किया। उन्होंने उसे डरा धमका कर ₹1 लाख भी ले लिए। दिनांक 19 दिसंबर को भी दोनों आरोपी उसके घर में घुस आए और जबरदस्ती करने लगे तो शोर मचाने पर पड़ोसियों ने उन्हें पकड़ लिया। बहीन थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर नामजद आरोपीयों के खिलाफ दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए उप निरीक्षक खेमचंद के नेतृत्व में गठित जांच इकाई ने आरोपीयों से वारदात में प्रयुक्त अलग-अलग मोबाइल बरामद कर उन्हें पेश अदालत कर जेल भेज दिया।
वहीं दूसरे मामले में होडल थाना में तैनात उप निरीक्षक संजय कुमार के नेतृत्व में गठित जांच इकाई ने दसवीं कक्षा में पढ़ रही 16 वर्षीय छात्रा को बहला-फुसला ले जाकर दुष्कर्म मामले में अगस्त माह से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है आरोपी को पेश अदालत का न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
इसके अलावा तीसरे मामले में ट्यूशन के लिए गई 16 वर्षीय लड़की के अपहरण मामले में गदपुरी थाना में तैनात सहायक उप निरीक्षक राजवीर सिंह की टीम ने लड़की बरामद कर आरोपी को धर दबोच पेश अदालत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

About BB News 24

Check Also

महर्षि वाल्मीकि जयंती का आयोजन 6 अक्टूबर को होगा बाल भवन पलवल में

🔊 Listen to this  जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी बिजेंद्र कुमार ने बताया कि जिला …