कंबल वितरित किए

आज मानव सेवा समिति  शाखा द्वारा घुघेरा गांव में 50 जरूरतमंदों को कंबल वितरण किया गया।
मानव सेवा समिति के  सदस्य रघुवीर सिंह तेवतिया  ने अपने पिताजी की पुण्य स्मृति में 50 जरूरतमंदों की सहायता कर यह नेक कार्य किया।समिति की अध्यक्ष सीता वर्मा ने बताया कि समिति हर वर्ष जरूरतमंदों की सेवा सहायता में ऐसे कार्य करने के लिए तत्पर रहती है! अभी चार दिन पहले भी संस्था ने किशोरपुर सरकारी स्कूल में 100 जरूरतमंद बच्चों को जर्सी प्रदान की थी।  सोमवार को  समिति  गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल बहीन में 150 जोड़ी जूते वितरण करने जा रही है।

About BB News 24

Check Also

महर्षि वाल्मीकि जयंती का आयोजन 6 अक्टूबर को होगा बाल भवन पलवल में

🔊 Listen to this  जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी बिजेंद्र कुमार ने बताया कि जिला …