ग्राम भुलवाना में मनाया गया तुलसी पूजन दिवस

आज 25 दिसंबर को ग्राम भुलवाना में सनातनी संगठन हिंदू राष्ट्र सेवक संघ के द्वारा खेड़ा देवत मैया मंदिर के प्रांगण में ग्रामीणों के साथ तुलसी माता का पूजन करके तुलसी पूजन दिवस मनाया गया। जिसमें ग्रामीणों ने भाग लेकर के सनातनी परंपरा का संदेश दिया। इस अवसर पर पंडित फत्तेराम पंडित रमेश चंद्र, रमन लाल, सत्येंद्र , मनोज मेंबर, रवी, सहजराम देवपाल मास्टर गिर्राज, मास्टर भालू ,इंद्रजीत, देव, पंडित श्याम पुजारी, रामू आदि ग्रामीणों ने भाग लेकर के तुलसी पूजन दिवस मनाया। इस अवसर पर हिंदू राष्ट्र सेवक संघ के अध्यक्ष बालक राम शर्मा ने बताया की तुलसी माता हमारी सनातन परंपरा का महत्वपूर्ण अंग है ।यह लौकिक और पारलौकिक दोनों जगह पर काम आती है ।औषधि के रूप में संजीवनी का काम करती है और धार्मिक रूप से जीव का कल्याण करने में अपनी अहम भूमिका निभाती है ।उन्होंने सभी सनातनियों से यही प्रार्थना की है कि 25 दिसंबर को तुलसी पूजन दिवस अवश्य मनाया जाए ।इससे हमारे आने वाली पीढ़ियां तुलसी माता के महत्व को समझकर सनातन सनातन धर्म पर चलने का पूरा प्रयत्न करेंगीं और समाज में धार्मिकता का वातावरण हमेशा फलता फूलता रहेगा।

About BB News 24

Check Also

महर्षि वाल्मीकि जयंती का आयोजन 6 अक्टूबर को होगा बाल भवन पलवल में

🔊 Listen to this  जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी बिजेंद्र कुमार ने बताया कि जिला …