खंड स्तरीय समावेशी शिक्षा जागरूकता कार्यक्रम का किया आयोजन

राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, होडल में दो दिवसीय खंड स्तरीय समावेशी शिक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत में विद्यालय प्रधानाचार्य राकेश बघेल ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित किया और पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने अपने संबोधन में बताया कि यह कार्यक्रम दिव्यांग विद्यार्थियों को सामान्य विद्यार्थियों और समाज के साथ मुख्य धारा में शामिल करने के लिए जागरूकता पैदा करता है। हम सब का कर्तव्य बनता है कि किसी भी तरह की दिव्यांगता से पीडित विद्यार्थी को हम यथासंभव सामान्य वातावरण उपलब्ध कराएं।विद्यालय के हिंदी प्रवक्ता प्रभुदयाल हंस ने समावेशी शिक्षा की समस्या पर अपनी बात रखी। उन्होंने बताया कि समाज में समावेशी शिक्षा को लेकर के जागरूकता नहीं है। आमतौर पर दिव्यांग विद्यार्थियों को यथोचित सहयोग नहीं मिलता, जिसकी वजह से वह उपेक्षित महसूस करते हैं। यदि हम उनका सहयोग करें उन्हें मुख्य धारा में सम्मिलित कर पाएं तो निश्चित रूप से उनमें जीवन के प्रति सकारात्मक पैदा होगी। प्रवक्ता उदयवीर सिंह ने भी विभिन्न उदाहरण के माध्यम से अपनी बात रखी।समावेशी जागरूकता कार्यक्रम के समन्वयक राजेंद्र, हरिलाल पाल, रिंकू कुमारी ने इस कार्यक्रम के तकनीकी बिंदुओं पर प्रकाश डाला।इस अवसर पर प्रवक्ता विनोद चंदेल, ममता कुमारी एवं विभिन्न विद्यालयों के प्रतिनिधियों,आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और अभिभावकों ने भाग लिया।

About BB News 24

Check Also

महर्षि वाल्मीकि जयंती का आयोजन 6 अक्टूबर को होगा बाल भवन पलवल में

🔊 Listen to this  जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी बिजेंद्र कुमार ने बताया कि जिला …