के.सी.एम. ओम इंटरनेशनल स्कूल में विद्यार्थियों ने पीएमओ को परीक्षा पे चर्चा पर सुना लाइव

 

रसूलपुर रोड़ पर स्थित केसीएम ओम इंटरनेशनल स्कूल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा आयोजित परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण कक्षा 6 से 10 तक के विद्यार्थियों को दिखाया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को परीक्षा के तनाव से मुक्त रखना और सफलता के लिए सही रणनीतियाँ अपनाने की प्रेरणा देना था। प्रधानमंत्री मोदी जी ने विद्यार्थियों को परीक्षा को एक उत्सव की तरह देखने की सलाह दी और आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए सकारात्मक सोच रखने पर जोर दिया। उन्होंने समय प्रबंधन, एकाग्रता और मानसिक संतुलन बनाए रखने के टिप्स भी साझा किए। सभी छात्रों ने इस कार्यक्रम को ध्यानपूर्वक सुना और कई महत्वपूर्ण बातें सीखी, जिससे उनकी परीक्षा की तैयारी में मदद मिलेगी। विद्यालय प्रबंधन ने इस प्रेरणादायक पहल के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ नम्रता कुंडू जी ने कहा यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी रहा। इससे न केवल उनका आत्मविश्वास बढ़ा, बल्कि परीक्षा को तनाव मुक्त तरीके से देने के लिए सही मार्गदर्शन भी मिला। विद्यालय के शिक्षकों और विद्यार्थियों ने इस आयोजन को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग दिया। इस कार्यक्रम से सभी छात्रों को अपनी परीक्षा की तैयारी के लिए नई ऊर्जा और दिशा मिली।

About BB News 24

Check Also

महर्षि वाल्मीकि जयंती का आयोजन 6 अक्टूबर को होगा बाल भवन पलवल में

🔊 Listen to this  जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी बिजेंद्र कुमार ने बताया कि जिला …