डॉ. यशपाल की उपस्थिति में धूमधाम से मनाया गया संत शिरोमणि रविदास जी का जन्मोत्सव

संत शिरोमणि रविदास समिति सल्लागढ़ के तत्वावधान में संत शिरोमणि रविदास जी का पावन जन्मोत्सव बड़े श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर नगर परिषद चेयरमैन डॉ. यशपाल विशेष रूप से उपस्थित रहे और उन्होंने संत रविदास जी के आदर्शों को आत्मसात करने का संदेश दिया।कार्यक्रम का शुभारंभ संत रविदास जी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से हुआ। भजन-कीर्तन, प्रवचन और भव्य शोभायात्रा के माध्यम से संत रविदास जी के जीवन और शिक्षाओं का प्रचार किया गया। वक्ताओं ने उनके सामाजिक समरसता, समानता और भक्ति मार्ग के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। चेयरमैन डॉ. यशपाल ने कहा कि संत रविदास जी ने समाज में जात-पात के भेदभाव को मिटाकर मानवता और प्रेम का संदेश दिया। उनकी शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक हैं और हमें उनके आदर्शों पर चलकर समाज में एकता और सद्भाव बनाए रखना चाहिए। उन्होंने नगर परिषद की ओर से समाज कल्याण और विकास के कार्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प भी लिया।इस अवसर पर पूर्व विधायक  रामरतन, पूर्व सरपंच चौ. रघुबीर सिंह, संत शिरोमणि रविदास समिति सल्लागढ़ के प्रधान पूर्व सरपंच रामनारायण, चौ. पतराम, प्रेम सिंह, चंदन सिंह, कालू राम, बलराम सिंह, राजपाल नंबरदार, भाजपा नेता सुरेश आनंद, संजीव कुमार, आजाद सिंह, संतराम मेघवाल, शिवराम आर्य, मास्टर मवासी राम, श्याम चंद सहित अनेक गणमान्य नागरिक और श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

About BB News 24

Check Also

महर्षि वाल्मीकि जयंती का आयोजन 6 अक्टूबर को होगा बाल भवन पलवल में

🔊 Listen to this  जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी बिजेंद्र कुमार ने बताया कि जिला …