लायन्स क्लब पलवल 23 फ रबरी को आयोजित करेगा रक्तदान शिविर

लायन्स क्लब पलवल, श्री गीता भवन ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में अगामी 23 फरबरी को स्वर्गीय लॉयन मनोहर लाल कालड़ा की पुण्य स्मृति में श्री गीता भवन ट्रस्ट पलवल कालड़ा कॉलोनी पलवल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है यह जानकारी लायन्स क्लब रक्तदान शिविर चेयरमेन लोकनाथ कालड़ा व प्रधान नितिमन जैन ने दी। उन्होंने बताया कि इस रक्तदान शिविर के मुख्य अतिथी जिला उपायुक्त डाक्टर हरीश कुमार वशिष्ठ होगें। उन्होंने बताया कि इस रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को क्लब की ओर से एक आकर्षक उपहार व प्रमाण पत्र दिया जाएगा एवं रैड क्रास सोसायटी पलवल व ब्लड बैंक की ओर से डोनर कार्ड भी दिया जाएगा, जिसके आधार पर डोनर एक वर्ष के अंदर अवश्यक्ता पडऩे पर नि:शुल्क एक यूनिट रक्त ले सकता है।

About BB News 24

Check Also

महर्षि वाल्मीकि जयंती का आयोजन 6 अक्टूबर को होगा बाल भवन पलवल में

🔊 Listen to this  जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी बिजेंद्र कुमार ने बताया कि जिला …