होडल पुलिस ने गंभीर चोट पहुँचाने के दो अलग-अलग मामलों में दो आरोपी धरे

होडल पुलिस ने जानलेवा हमला तथा चाकू से वार कर गंभीर चोट पहुँचाने के दो अलग-अलग मामलों में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है। थाना होडल प्रभारी निरीक्षक कृष्ण गोपाल ने बताया कि होडल के गढ़िया मोहल्ला निवासी ओमप्रकाश ने पुलिस पर 16 अप्रैल को चाकू से जानलेवा हमला कर कटटे के बट से घायल करने के आरोपी गढिय़ा मोहल्ला होडल निवासी हरकेश को गिरफ्तार कर लिया है। आदर्श कॉलोनी निवासी भगवत सिंह पर 7 अप्रैल को पेट में चाकू घोंप कर चार हजार रुपए व चैन लूट कर फरार होने वाले आरोपी नंगला निवासी अरुण को गिरफ्तार किया है। अपराधिक रिकॉर्ड के मुताबिक आरोपी के खिलाफ थाना कोसीकलां यूपी तथा थाना होडल में मादक पदार्थ तस्करी, चोरी तथा मारपीट के 15 संगीन मामले दर्ज है।

About BB News 24

Check Also

महर्षि वाल्मीकि जयंती का आयोजन 6 अक्टूबर को होगा बाल भवन पलवल में

🔊 Listen to this  जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी बिजेंद्र कुमार ने बताया कि जिला …