जैन समाज पलवल का आज अध्यक्ष पद का चुनाव कराया गया। जिसमें विजय जैन ने चुनाव जीतते हुए अध्यक्ष पर विजय प्राप्त की। जैन मंदिर में आज जैन समाज का अध्यक्ष बनने के लिए विजय जैन और राकेश जैन के बीच सीधा मुकाबला रहा। कुल 277 वोटों में से 269 वोटें हुईं । नव निर्वाचित प्रधान विजय जैन को 169 व राकेश जैन को 100 वोट प्राप्त हुई। इस प्रकार विजय जैन ने यह चुनाव जीत लिया। विजय जैन को विनोद जैन गुट का समर्थक माना जाता है। नवनियुक्त प्रधान विजय जैन का कार्यकाल दो वर्ष के लिए है। इस मौके पर शीतल जैन, अन्नू जैन, विमल जैन, पदम जैन, अनुज जैन, अमित जैन, रॉबिन जैन, मोहित जैन, पारस जैन, संजय जैन, सुबोध जैन, चंद्र सैन जैन, अरुण जैन, राजेंद्र प्रसाद जैन, प्रमोद जैन , विजेंद्र जैन आदि मौजूद रहे।
