केसीएम ओम इंटरनेशनल स्कूल में ग्रामोदय – मॉक पंचायत का भव्य आयोजन

 

रसूलपुर रोड स्थित केसीएम ओम इंटरनेशनल स्कूल पलवल  में कक्षा 3 से 5 तक के विद्यार्थियों के लिए ग्रामोदय – मॉक पंचायत नेतृत्व कौशल का विकास शीर्षक से एक प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को पंचायती राज प्रणाली की व्यवहारिक जानकारी देना तथा उनमें नेतृत्व, संवाद और निर्णय क्षमता का विकास करना रहा । नन्हें विद्यार्थियों ने सीखा लोकतंत्र का व्यवहारिक पाठ, अभिभावकों ने भी ऑनलाइन जुडक़र सराहा अभिनव प्रयास । विद्यालय का परिवेश ग्रामोदय के समय एक सजीव ग्राम सभा में परिवर्तित किया गया, वहीं छात्रों ने उत्साहपूर्वक पंचायत के विभिन्न पदों — सरपंच, उप-सरपंच, सचिव एवं वार्ड सदस्यों की भूमिका निभाई। उन्होंने ग्रामीण जीवन से जुड़ी समस्याओं जैसे – स्वच्छता, जल संरक्षण, सडक़ सुधार, शैक्षिक सुधार एवं पर्यावरण सुरक्षा पर गंभीर चर्चा करते हुए उनके समाधान प्रस्तुत किए। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. नम्रता कुंडू  ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा, हमारा उद्देश्य केवल पाठ्य ज्ञान देना नहीं, बल्कि विद्यार्थियों को जिम्मेदार, संवेदनशील और जागरूक नागरिक बनाना है। ग्रामोदय उसी दिशा में एक प्रभावशाली प्रयास है। कैप्शन एचओडीपी2: केसीएम ओम इंटरनेशनल स्कूल में ग्रामोदय – मॉक पंचायत में भाग लेते विद्यार्थी।

About BB News 24

Check Also

महर्षि वाल्मीकि जयंती का आयोजन 6 अक्टूबर को होगा बाल भवन पलवल में

🔊 Listen to this  जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी बिजेंद्र कुमार ने बताया कि जिला …