अतिक्रमण हटाने गई नगरपरिषद की टीम को आज पुलिस प्रशासन की लापरवाई के करण ही नागरिकों के द्वारा किए गए पथराव के कारण वापस आने को मजबूर होना पडा है तथा अब नगरपरिषद प्रशासन द्वारा शहर में हो रहे अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई को अंजाम देने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। उल्लेखनीय है कि नप प्रशासन द्वारा लगातार दो दिनों से होडल शहर में से अतिक्रमण को हटाने के लिए विशेष अभियान चलाया गया था। इस अथियान के लिए नप के कनिष्ठ अभियंता को बतौर डयूटी मजिस्ट्रेट तैनात किया गया था। इस अतिक्रमण को हटाने के लिए बाकायदा पुलिसबल की भी तैनाती कई थी। आज किए जा रहे अतिक्रमण को हटाने के दौरान तैनात किए गए पुलिसबल के रास्ते में से ही वापस आ जाने के कारण ही इस अतिक्रमण को हटाने के दौरान नागरिकों के द्वारा नप अक्रिमण टीम पर पथराव किया गया व अतिक्रमण टीम को अपने अभियान को बीच में से ही छोड़ कर वापस भागने को मजबूर होना पड़ा है। नप कर्मचारियों में आज हुए पथराव की घटना के कारण गहरी दहशत व्याप्त हेा गई है। नप बीआई चिम्मन लल तेवतिया का कहना है कि डयूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में यह अभियान चलाया गया था तथा पुलिसबल के बगैर कोई सूचना दिए रास्ते में से ही वापस जाने के कारण ही आज उनकी टीम पर भारी पथराव हुआ है। जिससे किसी कर्मचारी को चोट लगने पर जान माल का भी नुकसान हो सकता था। उन्होंने कहा कि पुलिसबल के वापस आ जाने से डयूटी मजिस्ट्रेट को अवगत करा दिया गया है। थाना प्रभारी कृष्ण गोपाल का कहना है कि उनके पास अभी तक पथराव की कोई शिकायत नहीं आई है तथा शिकायत आने पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।