अलायंस क्लब बैंकर्स, फरीदाबाद ने *वन होप वृद्ध आश्रम* सेक्टर 10 फरीदाबाद में चावल, चीनी, चायपत्ती, घी, दालें तथा अन्य सामग्री प्रेषित की तथा आश्रम में उपस्थित वृद्धजनों को चाय नाश्ता भी करवाया।क्लब के प्रधान वी के उप्पल ने इस अवसर पर अलायंस क्लब इंटरनेशनल के बारे में विस्तारपूर्वक बताते हुये आश्रम को समय समय पर सहयोग देते रहने का आश्वासन भी दिया। क्लब के सचिव मदन लाल खुराना द्वारा उनके पुत्र मोहित खुराना की शादी की वर्षगांठ के उपलक्ष्य में इसका आयोजन किया गया। क्लब के पूर्व प्रधान तथा जिला केबिनेट के सदस्य श्याम मुटनेजा ने अलायंस क्लब बैंकर्स के सभी सक्रिय सदस्यों का इस पुण्य कार्य में सम्मिलित होने पर उनका आभार व्यक्त किया तथा भविष्य में ऐसी अनेक गतिविधियों के आयोजन का आह्वान किया।इस अवसर पर क्लब के उप प्रधान गोपाल कृष्ण, केशियर पी सी सिंगला, सक्रिय सदस्य हीरा लाल शर्मा, नरेश शर्मा, आर एन गुप्ता, कृष्ण कुमार अरोड़ा के इलावा श्रीमती रीमा खुराना तथा ज्योति मुटनेजा उपस्थित थे।