गौ रक्षक दल के सदस्य लोकेश सिंगला ने रेलगाड़ी से कट कर जीवनलीला की समाप्त

होडल निवासी गौ रक्षक दल के एक सक्रिय सरदस्य लोकेश सिंगला ने रेलगाड़ी के नीचे कट कर अपनी जीवनलीला सामाप्त कर ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिछौर निवासी लोकेश सिंगला जो कि आदर्श कॉलोनी होडल में अपने परिवार के साथ रह रहा था। उसने शोलाका रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी के नीचे कट कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। लोकेश सिंगला राजसथान में गौकशी के आरोप मेंजलाए गएदेा युवकों के मामले में भी सुर्खियों में रहा था। उसकी मृत्यु की खबर होडल व आसपास के क्षेत्र में फ ैलने पर उसके होडल निवास पर भारी संख्या में गौ भक्त एकत्रित हो गए व पुलिस द्वारा उसके शव का पोस्टर्माटम करा कर शव परिजनों को सौंपने पर उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। माना जा रहा है कि पारिवारिक कारणों से उसने रेलगाड़ी से कट कर जीवनलीला समाप्त कर ली।

About BB News 24

Check Also

क्राइम ब्रांच होडल ने कैंटर गाड़ी में करीब 20 लाख रुपए की 240 पेटी अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप बरामद

🔊 Listen to this पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक पलवल  …