पलवल टीम ने पिस्टल तथा नशीले एवं 60 प्रतिबंधित इंजेक्शन सहित नशा तस्कर को धरा

 

पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार एसपी  वरुण सिंगला द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान अंतर्गत जिला पुलिस को नशा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश में एंटी नारकोटिक सेल पलवल प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार की टीम ने नशा गतिविधियों पर रोकथाम अंतर्गत चलाए जा रहे अभियान के तहत पिस्टल तथा नशीले एवं प्रतिबंधित 60 इंजेक्शन के साथ एक नशा तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। एंटी नारकोटिक सेल पलवल प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि सिराजुद्दीन अपनी टीम के साथ वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी और नशीले पदार्थों की धरपकड़ के लिए कुशलीपुर फलाई ओवर के पास में मौजूद थे, उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि नवीन पुत्र राजेन्द्र निवासी हरीनगर वार्ड नम्बर-8 पलवल थाना कैम्प पलवल नशीले इन्जैक्शन बेचने का काम करता है जो आज भी रहराना गाँव के पास ग्रीन वुड पब्लिक स्कूल के पास किसी को रोड पर ईन्जैक्शन बेचने के लिऐ खडा है।सूचना के आधार पर, पुलिस टीम ने मौके पर छापा मारा और नवीन उपरोक्त को दबोच लिया। नियमानुसार मौका पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट डीएसपी सदर पलवल श्री नरेंद्र खटाना को बुलाकर उनके समक्ष तलाशी के दौरान, उससे मिले कैरी बैग से 60 इन्जैक्शन तथा जेब से एक अदद देशी पिस्टल 32 बोर व एक जिन्दा राउन्ड़  बरामद हुए। आरोपी के खिलाफ कैंप थाना पलवल में एनडीपीएस एवं शस्त्र अधिनियम की संबंधित धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

About BB News 24

Check Also

महर्षि वाल्मीकि जयंती का आयोजन 6 अक्टूबर को होगा बाल भवन पलवल में

🔊 Listen to this  जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी बिजेंद्र कुमार ने बताया कि जिला …