एलायंस क्लब फरीदाबाद ग्रीन द्वारा वृक्षारोपण शिविर का आयोजन किया। हर भारतीय के लिए अपने प्राकृतिक पर्यावरण को बचाना ज़रूरी है। क्लब द्वारा डबुआ कॉलोनी स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में 200 से ज़्यादा पेड़ लगाए गए। मंदिर के कुछ सदस्यों ने भी प्राकृतिक पर्यावरण की रक्षा के लिए इस शिविर में शामिल हुए। इस अवसर पर राजेश गुप्ता (अध्यक्ष), विद्या शंकर सिंह (सचिव), धर्मेंद्र गोयल (कोषाध्यक्ष), और हिमांशु शर्मा आदि मौजूद थे। राजेश गुप्ता ने इस शिविर में भाग लेने के लिए क्लब के सभी सदस्यों का धन्यवाद किया।