संदीप जैन बने जैन समाज प्रधान

 

श्री महावीर दिगम्बर जैन मंदिर समिति होडल का सर्वसम्मति से संदीप जैन को प्रधान चुन लिया गया। जैन मंदिर समिति के अध्यक्ष पद के लिए जनरल मीटिंग का आयोजन डॉ सन्मत कुमार जैन की अध्यक्षता में जैन धर्मशाला होडल में किया गया। जिसमें संदीप कुमार जैन बेड़े वाले को सर्व सहमति से अध्यक्ष पद के लिए चुना गया । संदीप जैन ने अपनी नियुक्ति पर जैन समाज होडल के सभी नागरिकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज के द्वारा उनको जो जिम्मेदारी सौंप गई है वह उस पर खरा उतरकर के समाज के हित में कार्य करेंगे व जल्दी ही अपनी कार्यकारणी का गठन करेंगे। इस अवसर पर जैन समाज के प्रमुख धन्ना मल जैन, मास्टर राजकुमार जैन, सतीश चंद जैन, महेश जैन, जैन समाज पूर्व प्रधान डॉ राजेश जैन, नीरज जैन, गिर्राज जैन, श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर प्रधान मुकेश जैन, लक्की जैन, अभिनंदन जैन, प्रथम जैन, नंदू जैन, विनोद जैन, अनुज जैन, कपिल जैन, मनीष जैन, पारस जैन, नितेश जैन, रॉबिन जैन, गौरव जैन, सोनू जैन, प्रियांश जैन, नितिन जैन, लक्ष्मण जैन, अनिकेत जैन, सोनू जैन बेड़े वाले, पिंटू जैन उमराले वाले, पीयूष जैन आदि मौजूद थे।

About BB News 24

Check Also

महर्षि वाल्मीकि जयंती का आयोजन 6 अक्टूबर को होगा बाल भवन पलवल में

🔊 Listen to this  जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी बिजेंद्र कुमार ने बताया कि जिला …