बाबरी मोड पर स्थित स्पेक्ट्रम इंटरनेशनल स्कूल होडल में उत्साह पूर्वक स्वतंत्रता दिवस मनाया गया । इस कार्यक्रम की शुरुआत पांचवी कक्षा की छात्रा मान्या द्वारा दिए गए भाषण स्वतंत्रता दिवस के महत्व से की गई । विद्यालय में अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ । कक्षा छठी के विद्यार्थियों ने भारतीय वीरों को नमन करते हुए पहलगाम अटैक पर एक नाटिका प्रस्तुत की । सातवीं व आठवीं के विद्यार्थियों ने देशभक्ति युक्त कविता गायन व नित्य प्रस्तुत किए । वंदे मातरम व भारत माता की जय का उद्घोष करते हुए विद्यार्थियों में एक नया जोश देखने को मिला । इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन श्री राम अग्रवाल व प्रधानाचार्या डॉ0 संगीता गोयल ने सभी विद्यार्थियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी तथा विद्यार्थियों को बताया कि वह भावी देश के कर्णधार हैं और उन्हीं के द्वारा देश का विकास संभव है।