श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में ७९ वां स्वतंत्रता दिवस समारोह आजादी फॉर ग्रीनर भारत के थीम पर धूमधाम से मनाया गया। भारी बरसात के बीच विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर दिनेश कुमार ने तिरंगा फहराया और गार्ड तथा कैडेट्स की सलामी ली। ऑस्ट्रिया में आयोजित वर्ल्ड स्किल कंपीटिशन में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र अखिलेश कुमार विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। कुलसचिव प्रोफेसर ज्योति राणा समारोह में विशेष तौर पर उपस्थित रहीं।इस मौके पर विश्वविद्यालय की फिजा राष्ट्र प्रेम में रंगी नजर आई। विद्यार्थियों ने देश भक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां बांध दिया।मुख्यातिथि के रूप में कुलगुरु प्रोफेसर दिनेश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि यह दिन सर्वोच्च बलिदान देने वाले महान शहीदों और क्रांतिकारियों को श्रद्धा सुमन अर्पित करने का है। उन्हीं की बदौलत हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं। कुलगुरु प्रोफेसर दिनेश कुमार ने कहा कि भारत तकनीक और कौशल के दम पर दुनिया का सशक्त राष्ट्र बन चुका है। कुलसचिव प्रोफेसर ज्योति राणा ने इस मौके पर सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए अपने देश के विकास में भूमिका निभाने का आह्वान किया। डॉ. प्रीति ने सभी को सस्टेनेबिलिटी की शपथ दिलाई। डॉ. कल्पना महेश्वरी ने मंच संचालन किया।उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया। विद्यार्थियों ने देशभक्ति पर आधारित गीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।