विधायक आदर्श ग्रामीण योजना के तहत लगाए जा रहे ओपन जिम की हो जांच: देवेश कुमार

विधानसभा क्षेत्र होडल में विधायक आदर्श योजना के तहत लगाए जा रहे ओपन जिम में करोड़ों रूपए के घोटाले से हरियाणा सरकार को चूना लगाने का कार्य किया जा रहा है, उक्त विचार हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान के पुत्र व पूर्व पार्षद देवेश कुमार ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने बताया कि होडल ब्लॉक में स्थित पंचायतों में विधायक आदर्श ग्रामीण योजना के तहत गावों में ओपन जिम लगाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गावों में लगाए जाने वाले इन जिमों को सरपंच द्वारा नहीं लगवा कर सीधे ही एक फ र्म उज्ज्वल भारत द्वारा लगवाने का कार्य किया जा रहा है। इन जिम को लगाने का ठेका होडल के विधायक द्वारा अपने एक चहेते की फ र्म को दिया गया है। इनके द्वारा इन जिमों को लगाने की कीमत लगभग एक ग्राम पंचायत से 5 लाख 63 हजार रूपए की ली जा रही है,जबकि बाजार में इसकी कीमत आधी भी नहीं है। इसी के तहत ही होडल विधानसभा क्षेत्र के भिडूकी, डराना, जटौली, वासंवा, खंाबी, हसनपुर बीडीपीओ कार्यालय, मरौली, सेवली, लेाहिना आदि गावों में ओपन जिम को लगाया गया है। देवेश कुमार ने आरेाप लगाते हुए कहा कि यह लगाए जाने वाले जिम का सारा ही सामान घटिया क्वालटी का है । उन्होंने हरियाणा सरकार से इन लगबाए जाने वाले जिमों के सामान की गुणवत्ता की जंाच के अलावा इनके भुगतान का राशि की भी जांच कराने की मांग की है, ताकि करेाड़ों रूपयों के  इस घोटाले का पता लगा कर इसमें संलिप्त विधायक व ठेके क ो लेने वाली फ र्म की संलिप्ता  का पर्दाफ ाश हेा सके।

About BB News 24

Check Also

महर्षि वाल्मीकि जयंती का आयोजन 6 अक्टूबर को होगा बाल भवन पलवल में

🔊 Listen to this  जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी बिजेंद्र कुमार ने बताया कि जिला …