पलवल विधानसभा क्षेत्र के विधानसभा चुनाव परिणाम को ले कर हरियाणा- पंजाब हाई कोर्ट में दायर याचिका पर सुनवाई के दौरान आज अदालत द्वारा 28 अगस्त की तारीख लगाने के बाद अब नागरिकों की निगाहें 28 अगस्त की ओर लग गई हैं। उल्लेखनीय है कि पलवल विधानसभा क्षेत्र से गौरव गौतम की जीत के बाद उनके प्रतिद्वंदी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता करण दलाल द्वारा हाई कोर्ट में उनके चुनाव को रदद करने के लिए रिट याचिका दायर की गई थी। करण दलाल द्वारा गौरव गौतम के द्वारा चुनाव के दौरान धर्म के आधार पर वोट मांगने को ले कर कर यह याचिका दायर की गई थी। आज 26 अगस्त को इस पर दोनेां पक्षों के वकीलें की बहस हेानी थी। दोनों पक्षों के वकीलों की आपस में बहस के बाद अब 28 अगस्त की अगामी तारीख लगाई गई है। जिस प्रकार से अदालत में सुनवाई के लिए जल्दी-जल्दी तारीख लगाई जा रही हैं, उससे ऐसा लगता है कि अदालत द्वारा बहस के बाद इसको ले कर जल्द ही अपना निर्णय सुना दिया जाएगा। अदालत के सुनाए जाने वाले निर्णय को ले कर पलवल विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों भारी जिज्ञासा पैदा हो रही है तथा अदालत के आदेश आने तक सभी दलों के सियासी नेताओं द्वारा भी विभिन्न प्रकार की अटकलें लगाई जा रही हैं। इस मामले में कांगे्रस के वरिष्ठ नेता करण दलाल से बातचीत करने पर उन्होंने कहा कि उनके द्वारा दायर की गई याचिका की सुनवाई को ले कर अदालत में दोनों पक्षों के वकीलों के द्वारा की गई बहस व माननीय जज द्वारा इस पर जल्दी- जल्दी तारीख निर्धारित करने से जल्द ही अदालत का फ ैसला आने की उम्मीद जाहिर की जा रही है। हरियाणा के खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम से इस संदर्भ में बातचीत करने पर उनके द्वारा मोाबईल नहीं उठाने के कारण बातचीत नहीं हेा पाई है।