पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार एसपी पलवल वरुण सिंगला के कुशल नेतृत्व में क्राइम ब्रांच होडल टीम ने मुंडकटी थाना अंतर्गत क्षेत्र में दिनांक 29 जुलाई को बंचारी-लोहिना सड़क पर अज्ञात हथियार बंद बदमाशों द्वारा बाइक सवार युवक से बाइक व मोबाइल फोन आदि लूट मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। क्राइम ब्रांच होडल प्रभारी निरीक्षक जगमिंदर सिंह के अनुसार गांव लोहिना निवासी अजय 29 जुलाई मंगलवार रात साढ़े दस बजे के करीब वह होडल से अपनी बाइक पर सवार होकर बंचारी से अपने गांव लोहिना जा रहा था। इसी दौरान सड़क मार्ग पर अचानक युवक ने उसकी बाइक रोकने का इशारा किया। उसके बाइक रोकते ही दूसरे युवक ने उसके सर पर कट्टा लगा दिया। दोनों बदमाश उसे पास में बने कोठरे में ले गए, जहां उन्होंने अजय के साथ मारपीट कर उससे 1900 रुपये नकद सहित मोबाइल फोन लूट, बाइक लेकर फरार हो गए। अज्ञात के खिलाफ 30 जुलाई को मिली उपरोक्त शिकायत के आधार पर दर्ज मामले में उप निरीक्षक हनीस खान की टीम ने 30 अगस्त को वारदात में शामिल आरोपी उटावड निवासी मोहिन पुत्र खलील को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।आरोपी मोहिन को लुटा गया मोबाइल, रूपये व मोटरसाइकिल बरामद करने तथा साथी आरोपी का पता लगाने हेतु एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है जिससे गहनता से पूछताछ जारी है।