राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित किडजी माउंट ऐरा स्कूल होडल में शिक्षक दिवस के उपलक्ष में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसका उद्देश्य आधुनिक युग में शिक्षा और शिक्षक के महत्व को विद्यार्थियों तक पहुचना था । इस कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर शिक्षाविद रामप्रसाद शर्मा, चेयरमैन बृजेश शर्मा , शिक्षा सलाहाकार रीना शर्मा एवं प्रधानाचार्य खुशबु मंगला ने विद्यार्थियों को शिक्षा में शिक्षक के महत्व को समझाया । रीना शर्मा ने बताया कि शिक्षक होना बहुत ही गर्व की बात है एक अच्छा शिक्षक जीवन के अन्तिम क्षण तक अपने विद्यार्थियों के भविष्य के निर्माण को समर्पित रहता है । वह विद्यार्थियो को अनुशासन, चरित्र निर्माण, आधुनिक शिक्षा के साथ साथ जीवन मे चुनौतीपूर्ण कार्य करने की कला भी सिखाता है । एक शिक्षक माँ की तरह उसके उज्ज्वल भविष्य की आधारशिला रखता है तो पिता की तरह उसका मार्गदर्शन भी करता है ।