हरियाणा सरकार द्वारा नेत्रदान के प्रति नागरिकों को जागरूक करने के लिए 8 सितम्बर तक एक विशेष अभियान चलाया गया है उक्त जानकारी नेत्र विशेषज्ञ डाक्टर हिमांशू यादव ने नागरिकों को जागरूक करते हुए प्रदान की। उन्होंने कहा कि पलवल जिले में एक विशेष अभियान चलाया हुआ है, जिसमें अलॉयन्स क्लब होडल द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने नागरकिों को जागरूक करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को जीते जी रक्तदान व मरने के बाद नेत्रदान अवश्य करना चाहिए, ताकि मरने के बाद वह किसी नेत्रहीन को आखें प्रदान कर सकें। उन्होंने होडल अलायन्स क्लब का विशेष रूप से धन्यवाद करते हुए कहा कि उनके प्रयासों से ही होडल में अभी तक एक महिला सहित तीन व्यक्तियों के नेत्रदान कराए गए हैं। अलायन्स क्लब होडल सचिव बलराम बंसल ने कहा कि सभी व्यक्तियों को नेत्रदान के प्रति जागरूक हेाना चहिए व किसी की मृत्यु होने पर उसके परिजनों से सम्पर्क करके नेत्रदान के प्रति जागरूक करना चाहिए, ताकि होडल में अधिक से अधिक नेत्रदान हेा सकें। इस अवसर पर अलायन्स क्लब प्रधान खिलौनी बंसल, डायरेक्टर सुनील मित्तल, अनिल सिंगला, श्याम सुन्दर मंगला, राजेश गर्ग, अनिल कंसल, महैन्द्र मंगला, नितिन गर्ग, मनेश गोयल, कैलाश गर्ग आदी मौजूद थे।