सेवा पखवाड़ा के उपलक्ष्य में उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला रेडक्रॉस सोसायटी डा. हरीश कुमार वशिष्ठ के मार्गदर्शन में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पलवल में बुधवार 17 सितंबर को प्रात: 10 बजे स्वास्थ्य विभाग एवं सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। संस्थान के प्रधानाचार्य जिले सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यह रक्तदान शिविर समाज में सेवा, सहयोग और संवेदनशीलता की भावना को प्रबल करने का एक सशक्त माध्यम बनेगा। उन्होंने सभी प्रशिक्षुओं, शिक्षकों, कर्मचारियों एवं पलवल जिले के नागरिकों से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर रक्तदान करें।
