उपमंडल होडल के बंचारी के खिलाडियों द्वारा स्टेट चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल प्राप्त करने पर गांव में उनके सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। बंचारी गांव के प्रिंस अंडर 19में गोल्ड ,विराट अंडर 14 में सिल्वर ,प्रीतम अंडर 14 ने ब्रोज मैडल हासिल कर बंचारी गांव व पलवल जिले का नाम रोशन किया। इस अवसर पर गांव बंचारी के सरपंच सीताराम ने सभी विजेता खिलाडिय़ों व कोच को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया व सभी खिलाडिय़ों को मिठाई खिला कर खुशी मनाई। इस मौके पर बादाम सिंह , अशोक कोच, वीरपाल डीपी, ओमवीर डीपी, नरवीर मेंबर, विकास मुख्य रूप से मौजूद रहे।