हरियाणा स्वास्थ्य विभाग द्वारा करोड़ों रूपयों की राशि खर्च करके बनाया गया पलवल जिले का पलवल स्थित सरक ारी अस्पताल में शौचालय की सुविधा नहीं होने के कारण बीमार नजर आ रहा है तथा यहंा पर ईलाज कराने आने वाले मरीजों तथा उनके परिजनों सहित ड़ाक्टरों को भारी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उल्लेखनीय है कि हरियाणा सरकार द्वारा करोड़ों रूपयों की राशि खर्च करके पलवल में सरकारी अस्पताल का निर्माण किया गया है। इस सरकारी अस्पताल में कंड़म हो चुके शौचालयों को पुननिर्माण कराया जा रहा है। जिसको बनाने की जिम्मेदारी बी एंड आर विभाग की है। विभाग द्वारा पिछले डेढ़ माह से इन शौचालयों का पुननिर्माण करने के लिए इन शौचालयों को तोड़ कर पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। जिस कारण अस्पताल के ग्राउन्ड़ व प्रथम तल पर इन शौचालयों को बंद होने के कारण अस्पताल में अपना ईलाज व आप्रेशन कराने आने वाले मरीजों व उनके परिजनों के साथ ही यहंा पर ईलाज करने वाले ड़ाकटरों को भी शौचालयों के बंद हो जाने के कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हरियाणा सरकार द्वारा पलवल के सरकारी अस्पताल में होने वाले निर्माण व उसकी देखरेख के लिए अतिरिक्त जिला उपायुक्त पलवल को नोड़ल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया हुआ है। पलवल का हरियाणा में यह पहला सरकारी अस्पताल है, जिसमें एक प्रयोग के तौर पर पलवल के अतिरिक्त उपायुक्त को नोड़ल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया है, जिनकी देखरेख में पलवल के सरकारी अस्पताल के सभी निर्माण के कार्य किए जाएंगे। लेकिन उसके बावजूद भी पलवल के सरकारी अस्पताल के प्रथम तल व ग्राउंड़ फ लोर के शौचालयों का निर्माण डेढ़ माह बीत जाने के बाद भी पूरा नहीं हो पाया है। जिस कारण से यहंा पर प्रतिदिन आने वाले सैकडों मरीजों, उनके तामीरदारों व ड़ॉक्टरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सरकारी अस्पताल में तैनात एक अधिकारी ने अपना नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि इन शौचालयों का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाने के कारण से अस्पताल में आने वाले मरीजों व छॉक्टरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।