बकसुआ पट्टी होडल में हुए जानलेवा हमला में शामिल 7 आरोपियों पर कसा शिकंजा

पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार एसपी पलवल  वरुण सिंगला के कुशल नेतृत्व में जिला पुलिस लगातार अपराधियों पर शिकंजा कस रही है इसी कड़ी में  क्राइम ब्रांच होडल टीम ने बकसुआ पट्टी में मां बेटे को गोली मारने के मामले में नामजद सात आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत से मिले रिमांड के दौरान चार देशी कट्टा हथियारों सहित दो बाइक बरामद करने में सफलता हासिल की है।आरोपियों की पहचान  देवेंदर उर्फ लाला, मोहित, सिद्धार्थ, भरत उर्फ़ भरतु पुत्र राजेंदर उर्फ़ कल्लूनिवासी धारम पट्टी पंखिया मोहल्ला ,गनपत, मनीष व अंकित के रूप में हुई है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।
क्राइम ब्रांच प्रभारी निरीक्षक जगमिंदर सिंह ने बताया कि, होडल थाना पुलिस को 28 बकसुआ पट्टी निवासी रनसिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 26 सितंबर की रात को दस बजे के करीब उसका बेटा रोहित नल लगाने के लिए गड्ढा खोद रहा था।तभी दो बाइकों पर सवार होकर आए देवेंद्र उर्फ लाला, सिद्धार्थ,भरतु उर्फ कल्लू,मोहित निवासी घारम पट्टी ,गणपत निवासी अंधुआ पट्टी ,मनीष निवासी देशल मोहल्ला,सहित अंकित निवासी नांगल जाट आए ।इसी दौरान गणपत ने उसके बेटे रोहित को मारने की नीयत से गोली चला दी। गोली चलने के साथ वह गड्ढे से निकलकर जब घर की तरफ भागा तो दूसरी गोली देवेंद्र उर्फ लाला ने उसे पैर में मारकर घायल कर दिया। गोली की आवाज सुनकर जब उसकी पत्नी गीता घर के बाहर आई तो गणपत ने उसकी पत्नी को जान से मारने की नीयत से गोली चला दी। गोली उसकी पत्नी गीता के हाथ मे लगी तो वह जमीन पर गिर पड़ी। बाद में गोलियों की आवाज सुनकर जब वह घर से बाहर निकाला तो मनीष व सिद्धार्थ ने जान से मारने की नीयत से उसे पर फायरिंग कर दी ।इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच क्राइम ब्रांच टीम को सौंप दी।प्रभारी क्राइम ब्रांच होडल ने आगे बतलाया कि मामले में उपरोक्त नामजद सात आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत से मिले रिमांड के दौरान चार देशी कट्टा हथियारों सहित दो बाइक बरामद करने में सफलता हासिल की है। वहीं,गांव कोट में हथियार बरामद करने दौरान आरोपी गणपत पुलिस की पकड़ को छुड़ा कर मकान की छत से कूद गया और आरोपी के बांए पैर में चोट आ गईं। आरोपियों के खिलाफ आधा दर्जन से अधिक संगीन अपराधिक मामले दर्ज है।  आरोपियों को पेश अदालत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
One attachment • Scanned by Gmail

About BB News 24

Check Also

महर्षि वाल्मीकि जयंती का आयोजन 6 अक्टूबर को होगा बाल भवन पलवल में

🔊 Listen to this  जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी बिजेंद्र कुमार ने बताया कि जिला …