जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी बिजेंद्र कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन एवं सूचना जनसंपर्क भाषा एवं संस्कृति विभाग हरियाणा के तत्वावधान में ज्ञान, सत्य और धर्म के प्रतीक महर्षि वाल्मीकि जयंती का भव्य आयोजन आगामी 6 अक्टूबर को स्थानीय बाल भवन पलवल में दोपहर एक बजे किया जाएगा। जिला स्तर पर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में खेल, युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता और कानून विधायी राज्य मंत्री गौरव गौतम मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे तथा वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ करेंगे।जिला स्तरीय महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा, जिसमें विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएं कविताएं, भजन, भाषण एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे। साथ ही महर्षि वाल्मीकि के जीवन, आदर्शों एवं उनके द्वारा समाज को दिए गए अमूल्य संदेशों पर भी प्रकाश डाला जाएगा। जिला प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर महर्षि वाल्मीकि जयंती समारोह को सफल बनाएं और उनके जीवन मूल्यों को आत्मसात करें।
