हरियाणा सरकार द्वारा घोषित नई आबकारी नीति के तहत छोड़े गए शराब ठेकों के आज से आरंभ होने पर बीयर व शराब महंगी होने से शराब के शौकीनों को हुई महंगी बहुत शराब के थोड़ी-थोड़ी पिया करो की कहावत के अनुसार शराब पीने के बारे में सोचना होगा । हरियाणा सरकार द्वारा इस साल आबकारी नीति के तहत इस साल छोड़े गए शराब के ठेके महंगे छोड़े गए हैं। जिससे जहां हरियाणा सरकार को करोड़ों रुपए की अतिरिक्त राशि इन ठेकों से प्राप्त हुई है, वही शराब के ठेकेदारों के द्वारा आज से होडल में आरंभ किए गए शराब ठेकों पर बीयर व शराब के दामों में वृद्धि कर दी गई है। होडल शहर में जहां पुराने ठेकेदारों के द्वारा ठेकों को छोड़ दिया गया है ।
वही नए ठेकेदारों ने आज से अपने शराब के ठेकों को आरंभ कर दिया गया है ।नई आबकारी नीति के तहत छोड़े गए ठेकों में बीयर की बोतल में 20 रूपए प्रति बोतल के हिसाब से दाम बढ़ाए गए हैं व अंग्रेजी शराब की दामों में भी वृद्धि की गई है। अब नई शराब के ठेकों पर बिकने वाली शराब के महंगा होने पर नागरिकों को पहले से10 से 15प्रतिशत तक ज्यादा महंगे दामों में शराब उपलब्ध होगी ।
शराब के शौकीनों को जहां इन महंगी दामों में अपने शौक को पूरा करने के लिए शराब के ज्यादा दाम चुकाने पड़ेंगे, वहीं सरकार को करोड़ों रुपए की राशि इन ठेकों से राजस्व के रूप में प्राप्त होगी। इन बड़े हुए दामों के कारण शराब के शौकीनों को अपनी जेब को काफी ढीला करना होगा और इनके कारण अवैध रूप से शराब बेचने वाले शराब विक्रेताओं की भी चांदी कूटेगी।
शराब के ठेके पर शराब के शौकीनों को महंगे दामों में शराब उपलब्ध होगी तो वहीं अवैध रूप से शराब बेचने वाले शराब तस्करों के द्वारा ठेके से सस्ते दामों में घर बैठे ही शराब के शौकीनों को इसको उपलब्ध कराने के लिए सरगर्मी तेज कर दी गई है। शराब के शौकीनों को अपना शौक पूरा करने के लिए शराब के ठेके पर जाने से पहले हुई महंगी बहुत शराब के थोड़ी-थोड़ी पिया करो के गाने के अनुसार अपने शौक को कम करना पड़ेगा।