एंटी नारकोटिक सेल ने करीब 50 लाख रुपए की कीमत के 593 किलो 500 ग्राम मादक पदार्थ चुरा पोस्त सहित एक तस्कर दबोचा

डी०एस०पी० मुख्यालय पलवल  नरेश कुमार  ने बताया कि पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री शत्रुजीत कपूर के आदेशों एंव श्री ओ०पी० सिंह अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, पंचकुला के निर्देशों की पालना में तथा एसपी पलवल डॉ अंशु सिंगला के कुशल मार्गदर्शन में पलवल पुलिस द्वारा दिनांक 12 जून से 26 जून 2024 तक नशा मुक्त भारत पखवाडा अर्न्तगत नशे के खिलाफ विशेष अभियान की शुरुआत की गई है जिस अभियान के तहत जहाँ जिला पुलिस आमजन को नशे के दुष्प्रभाव एवं बचाव बारे जागरुक कर रही हैं वहीं पुलिस अधीक्षक पलवल डॉ० अंशु सिंगला आईपीएस के कुशल निर्देशन में जिला पुलिस की विभिन्न क्राइम यूनिट लगातार मादक पदार्थ तस्करी पर कड़ा प्रहार कर रही है और नशा तस्करों को दबोचने में सफलता हासिल कर रही है इसी कड़ी में नशा मुक्त भारत अभियान अंतर्गत पलवल पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है।  एंटी नारकोटिक सेल हथीन प्रभारी उप निरीक्षक दीपक गुलिया टीम ने अवैध नशा तस्करी पर करारा प्रहार कर गाड़ी ट्रक 593.500 किलोग्राम मादक पदार्थ चुरा पोस्त (डोडा पोस्त) की बड़ी खेप सहित एक तस्कर को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है,जिसकी मार्किट कीमत करीब 50 लाख रुपए है।
डी०एस०पी० मुख्यालय पलवल  नरेश कुमार  के अनुसार एंटी नारकोटिक सेल हथीन मे तैनात उप निरीक्षक जमसेद अली के नेतृत्व में गठित टीम नशा गतिविधियों की रोकथाम हेतु मुंडकटी थाना क्षेत्र अंतर्गत पुराना टोल तुमसरा पर मौजूद थी तभी उन्हें मुखबिर खास से सूचना मिली कि गाडी ट्रक न. HP-67A-4805 मे चालक वा कनडैक्टर चुरा पोस्त (डोडा पोस्त) लेकर पंजाब जाने लग रहे है। सूचना के आधार पर टीम ने NH-19 पुराना टोल तुमसरा पर नाकाबन्दी शुरु कि तो करीब 20-25 मिन्ट बाद उक्त ट्रक न. HP-67A-4805 आया जिसको रुकने का ईशारा किया तो चालक ने अपने ट्रक नाकाबन्दी से पहले रोककर अन्धेरे का फायदा उठाकर भाग गया, लेकिन पुलिस पार्टी ने बडरुखा थाना लोंगोवाल जिला संगरुर  पंजाब निवासी कंडक्टर गुरशरण को धर दबोचा।डी०एस०पी० मुख्यालय पलवल ने आगे बतलाया कि मौके पर नोडल अधिकारी श्री कुलदीप सिंह डीएसपी होडल की देखरेख में ट्रक की तलाशी ली गयी जिसमें पुरानी बैट्रीया व 31 कट्टे प्लास्टिक मिले जिन्हें खोलने पर उनमें मादक पदार्थ चुरा पोस्त (डोडा पोस्त) मिला।
जिनका वजन कराने पर उनमें 593 किलो 500 ग्राम मादक पदार्थ चुरा पोस्त (डोडा पोस्त) मिली। जिसकी मार्किट कीमत करीब 50 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने बरामदा चुरा पोस्त ( डोडा पोस्त) वा ट्रक HP-67A-4805 मय माल पुरानी बैट्री सहित कब्जा में लेकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी गुरशरण उपरोक्त को गिरफ्तार कर आगामी जांच शुरू कर दी है। आगामी जांच इकाई द्वारा गिरफ्तार आरोपी को पुलिस रिमांड पर लेकर जल्द ही अवैध नशा तस्करी के रैकेट का भंडाफोड़ कर अन्य संलिप्त आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

About BBNewsc24

Check Also

महर्षि वाल्मीकि जयंती का आयोजन 6 अक्टूबर को होगा बाल भवन पलवल में

🔊 Listen to this  जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी बिजेंद्र कुमार ने बताया कि जिला …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *