भाजपा विधायक जगदीश नायर के नाम पर नौकरी लगने की आवाज में लाखों रुपए की राशि लेने का पुलिस ने किया मामला दर्ज

होडल के भाजपा विधायक जगदीश नायर के नाम से उनके एक रिश्तेदार पर नौकरी लगाने के नाम पर 15 लाख रुपए रिश्वत लेने का आरोप लगाने पर होडल पुलिस ने मामला दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पतराम पत्र चंदन सिंह कृष्णा कॉलोनी पलवल निवासी ने होडल पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी मुलाकात 2019 में दलबीर सिंह गहलोत सीहोल निवासी के साथ हुई। जिसने अपने आप को होडल के विधायक जगदीश नायर का साला बताते हुए कहा कि वह उनके बेटे को जेई पद पर लगा देगा। लेकिन उसके लिए 15 लाख रुपए की रिश्वत उसको देनी होगी ।उन्होंने 15 लाख रुपए की राशि दलबीर सिंह को दे दी ।

उसके बाद जेई की लिस्ट आने पर उनके लडक़े का जेई के पद पर चयन नहीं हो पाया। शिकायत में दलबीर सिंह को दी गई 15 लाख रूपए की राशि को वापस करने की बात कहने पर उसके द्वारा 7 लाख रुपए की राशि उनको वापस दे दी गई। इसके बाद वह कई बार पंचायत लेकर के जगदीश नायर विधायक के होडल स्थित निवास पर गए जहां पर दलबीर द्वारा उनका बाकी के आठ लाख रुपये जल्द देने का वादा किया गया। लेकिन 5 साल बीत जाने के बाद भी उनको उनकी आठ लाख रुपए की राशि वापस नहीं की गई ।

जिसकी शिकायत होडल पुलिस थाने में करने पर होडल पुलिस ने विभिन्न धाराओं के अंतर्गत दलबीर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया ह। ै इस बारे में होडल के भाजपा विधायक जगदीश नायर से मोबाइल पर बात करने पर उनसे संपर्क नहीं हो पाया है। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष चौधरी उदयभान का कहना है कि यह एक हरियाणा में नौकरियों के नाम पर भ्रष्टाचार से जुड़ा हुआ मामला है। इस मामले में भाजपा के एक विधायक जगदीश नायर के एफ आईआर में नाम पर उनकी की संलिप्ता की जांच कर इसमें शामिल आरोपों की जंाच करके उन पर कार्रवाई की जानी चाहिए।

About BBNewsc24

Check Also

महर्षि वाल्मीकि जयंती का आयोजन 6 अक्टूबर को होगा बाल भवन पलवल में

🔊 Listen to this  जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी बिजेंद्र कुमार ने बताया कि जिला …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *