अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की पलवल इकाई द्वारा जागरूकता पखवाड़ा के अंतर्गत पलवल के पातलीगेट स्थित दयानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पलवल इकाई की ओर से योगेंद्र अग्रवाल एवं विजेंद्र सिंगला ने विद्यार्थियों को दैनिक उपयोग की वस्तुओं में खाद्य मिलावट से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी।उन्होंने छात्रों को बताया कि बाजार से कोई भी सामान खरीदते समय उसका पक्का बिल अवश्य लेना चाहिए तथा किसी भी वस्तु की गुणवत्ता के बारे में दुकानदार से पूरी जांच-पड़ताल करने के बाद ही खरीदारी करनी चाहिए। इसके साथ ही उपभोक्ता अधिकारों के प्रति सजग रहने का आह्वान किया गया।कार्यक्रम के दौरान छात्रों को प्रशासनिक कार्यों में जीवन में कभी भी रिश्वत न देने और न लेने की शपथ दिलाई गई, जिससे उनमें ईमानदारी एवं नैतिक मूल्यों की भावना को मजबूत किया जा सके।
BB News 24 www.bbnews24.live