हरियाणा गर्व पी डब्ल्यू डी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन रजि न. 41 (संबंधित हरियाणा संयुक्त कर्मचारी संघ) की ब्रांच पब्लिक हेल्थ पलवल की कार्यकारणी का त्रिवार्षिक चुनाव रसुलपुर चौक स्थित सब डिविजन न. 2 पर संपन्न हुआ।इस दौरान यूनियन के राज्य प्रधान ईश्वर सिंह एवं उप प्रधान शंकर सिंह हुड्डा बतौर पर्यवेक्षक मौजूद रहे।चुनाव में सर्वसम्मति से शेरसिंह डागर को चेयरमेन, टेक गहलौत को प्रधान , राजबीर तेवतिया को वरिष्ठ उप प्रधान, रामसिंह चौहान को सचिव एवं साहिब सिंह को कोषाध्यक्ष सहित 15 सदस्यीय कार्यकारणी का चुनाव किया गया।इस अवसर पर कर्मचारियों को संबोधित करते हुए राज्य उप प्रधान ईश्वर सिंह ने बताया कि कर्मचारियों की लंबित मांगों को लेकर यूनियन का आंदोलन लगातार जारी है। भाजपा सरकार ने अपने घोषणापत्र में कर्मचारी, किसान, मजदूर एवं मेहनतकश वर्ग अनेक लोक लुभावने वादे किए थे। लेकिन सरकार के तीसरे कार्यकाल को एक वर्ष बीत जाने के बावजूद भी कर्मचारियों की समस्या ज्यों की त्यों खड़ी हुई हैं। पब्लिक हेल्थ, स्वास्थ विभाग सहित काफ़ी विभागों में अनियमित कर्मचारियों के जॉब सिक्योरिटी के पत्र जारी नहीं हुए हैं। इसके साथ ही पंचायत के अधीन लगे हुए जल कर्मियों को न तो सम्मानजनक वेतन मिल रहा है और न ही उनकी जॉब सुरक्षित है इसलिए यूनियन की मांग है कि जल कर्मियों को भी कौशल रोजगार निगम में शामिल कर जॉब सुरक्षा की गारंटी दी जाएं। उन्होंने बताया कि सिंचाई विभाग में कैनाल गार्ड, मैट एवं गेज रीडर के पदोन्नत पद होने के बावजूद चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का दर्जा दिया हुआ है जबकि इन्हें तृतीय श्रेणी कर्मचारी का दर्जा दिया जाना चाहिए। केंद्र की सरकार ने सातवें वेतन आयोग में प्रावधान किया था कि महंगाई भत्ते के 50% से अधिक हो जाने पर मकान कराया भत्ते में दो प्रतिशत की और शिक्षा भत्ते में 25% की वृद्धि की जाएगी लेकिन 1 साल से ज्यादा समय बीच जाने के बावजूद भी हरियाणा सरकार ने कर्मचारियों को उसका लाभ नहीं दिया है। पुरानी पेंशन योजना बहाली, कैशलेश मेडिकल स्कीम एवं कॉमन कैडर के सेवा नियम आदि मांगों को लेकर कर्मचारियों में भरी रोष है।चुनाव में राज्य उप प्रधान रमेश डागर, फरीदाबाद के जिला प्रधान रोशन लाल, नूंह के जिला प्रधान खुर्शीद अहमद, पलवल के जिला प्रधान राहिल खान, रूपचंद डागर, बालकिशन शर्मा, हरकेश सौरोत, बुधराम, कोमल शर्मा, सुरेश शर्मा एवं संजय नैन सहित काफ़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे।
टेकचंद गहलौत चुने गए पब्लिक हेल्थ यूनियन के प्रधान
हरियाणा गर्व पी डब्ल्यू डी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन रजि न. 41 (संबंधित हरियाणा संयुक्त कर्मचारी संघ) की ब्रांच पब्लिक हेल्थ पलवल की कार्यकारणी का त्रिवार्षिक चुनाव रसुलपुर चौक स्थित सब डिविजन न. 2 पर संपन्न हुआ।इस दौरान यूनियन के राज्य प्रधान ईश्वर सिंह एवं उप प्रधान शंकर सिंह हुड्डा बतौर पर्यवेक्षक मौजूद रहे।चुनाव में सर्वसम्मति से शेरसिंह डागर को चेयरमेन, टेक गहलौत को प्रधान , राजबीर तेवतिया को वरिष्ठ उप प्रधान, रामसिंह चौहान को सचिव एवं साहिब सिंह को कोषाध्यक्ष सहित 15 सदस्यीय कार्यकारणी का चुनाव किया गया।इस अवसर पर कर्मचारियों को संबोधित करते हुए राज्य उप प्रधान ईश्वर सिंह ने बताया कि कर्मचारियों की लंबित मांगों को लेकर यूनियन का आंदोलन लगातार जारी है। भाजपा सरकार ने अपने घोषणापत्र में कर्मचारी, किसान, मजदूर एवं मेहनतकश वर्ग अनेक लोक लुभावने वादे किए थे। लेकिन सरकार के तीसरे कार्यकाल को एक वर्ष बीत जाने के बावजूद भी कर्मचारियों की समस्या ज्यों की त्यों खड़ी हुई हैं। पब्लिक हेल्थ, स्वास्थ विभाग सहित काफ़ी विभागों में अनियमित कर्मचारियों के जॉब सिक्योरिटी के पत्र जारी नहीं हुए हैं। इसके साथ ही पंचायत के अधीन लगे हुए जल कर्मियों को न तो सम्मानजनक वेतन मिल रहा है और न ही उनकी जॉब सुरक्षित है इसलिए यूनियन की मांग है कि जल कर्मियों को भी कौशल रोजगार निगम में शामिल कर जॉब सुरक्षा की गारंटी दी जाएं। उन्होंने बताया कि सिंचाई विभाग में कैनाल गार्ड, मैट एवं गेज रीडर के पदोन्नत पद होने के बावजूद चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का दर्जा दिया हुआ है जबकि इन्हें तृतीय श्रेणी कर्मचारी का दर्जा दिया जाना चाहिए। केंद्र की सरकार ने सातवें वेतन आयोग में प्रावधान किया था कि महंगाई भत्ते के 50% से अधिक हो जाने पर मकान कराया भत्ते में दो प्रतिशत की और शिक्षा भत्ते में 25% की वृद्धि की जाएगी लेकिन 1 साल से ज्यादा समय बीच जाने के बावजूद भी हरियाणा सरकार ने कर्मचारियों को उसका लाभ नहीं दिया है। पुरानी पेंशन योजना बहाली, कैशलेश मेडिकल स्कीम एवं कॉमन कैडर के सेवा नियम आदि मांगों को लेकर कर्मचारियों में भरी रोष है।चुनाव में राज्य उप प्रधान रमेश डागर, फरीदाबाद के जिला प्रधान रोशन लाल, नूंह के जिला प्रधान खुर्शीद अहमद, पलवल के जिला प्रधान राहिल खान, रूपचंद डागर, बालकिशन शर्मा, हरकेश सौरोत, बुधराम, कोमल शर्मा, सुरेश शर्मा एवं संजय नैन सहित काफ़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे।
BB News 24 www.bbnews24.live