इंटरनेशनल स्टडी करिकुलम लीड द्वारा नई दिल्ली में आयोजित मास्टर लिटिल चैंप्स प्रतियोगिता में उपमंड़ल होडल के एनवीएन सीनियर सेकेंडरी स्कूल भिडूकी के 17 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इसमें विद्यालय के सभी 17 विद्यार्थियों ने प्रथम चरण में सफलता प्राप्त कर द्वितीय चरण के लिए क्वालीफाई किया। इन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों में से एनवीएन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के तीन मेधावी छात्रों देव,तनिष्क वहेमंत ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अंतिम चरण के लिए क्वालीफाई कर एक उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। देव,तनिष्क और हेमंत 23 जनवरी को राष्ट्रीय स्तर पर एनवीएन सीनियर सेकेंडरी स्कूल का प्रतिनिधित्व करेंगे।विद्यालय परिवार की ओर से देव, तनिष्क और हेमंत को हार्दिक बधाई एवं अंतिम चरण के लिए शुभकामनाएँ दी गई।
BB News 24 www.bbnews24.live