पलवल के नवनियुक्त जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. मामराज रावत का प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन द्वारा होडल स्थित आई.एस. मेमोरियल स्कूल में स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के सैकड़ो की संख्या में प्राइवेट स्कूलों के संचालक, प्रधानाचार्य एवं शिक्षाविद उपस्थित रहे।कार्यक्रम में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने डॉ. रावत को शाल एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया और शिक्षा के क्षेत्र में उनके अनुभव एवं योगदान की सराहना की। उपस्थित शिक्षाविदों ने जिले में शिक्षा की गुणवत्ता को और बेहतर बनाने के लिए सहयोगात्मक प्रयासों पर बल दिया। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के पदाधिकारी हेतराम चौधरी,हरिद्वारी लाल एवं मोहन श्याम शर्मा ने सभी को साथ लेकर चलने आह्वान कियाआई.एस. मेमोरियल स्कूल होडल के चेयरमैन देवेंद्र सोरौत ने कार्यक्रम में नवनियुक्त जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. मामराज रावत सहित सभी आए हुए सम्मानित शिक्षाविद साथियों का दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त किया। उन्होंने आशा व्यक्त की कि डॉ. रावत के नेतृत्व में पलवल जिले की शिक्षा व्यवस्था नई ऊंचाइयों को छुएगी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से हेतराम चौधरी, राजेश अग्रवाल, देवेंद्र सोरौत, दाऊ दयाल शर्मा, जितेंद्र गर्ग, जितेंद्र रावत, मोहन श्याम शर्मा, प्रदुमन व्यास, सुपरीटेंडेंट सतीश कुमार, मुकेश तंवर,सुधीर सोरौत, सतीश फोगाट, बिशन सिंह, प्रेम वशिष्ठ, शिवराम रावत, कल्याण सिंह, प्रेमचंद, कर्मवीर बैसला, राहुल तेवतिया, भूपराम, दयाराम, शेर सिंह, भोलाराम, श्याम सुंदर शर्मा, मनीष कुमार, बाबूराम कालड़ा, कपिल, राजेश, रोहतास, अमित कुमार, मोहन सिंह आदि उपस्थित रहे।
BB News 24 www.bbnews24.live