दुकानदार के ऊपर जानलेवा हमला कर डकैती करने के आरोपियों की गिरफ तारी से नाराज दुकानदारों ने बाजार बंद कर किया प्रदर्शन

जवरहर नगर कैंप मार्केट पलवल में एक मोबाईल की दुकान चलाने वाले दुकानदार के ऊपर जानलेवा हमला करके डक़ैती ड़ालने वाले आरेपियों को चार दिन बीत जाने के बाद भी पलवल कैंप थाना पुलिस द्वारा गिरफ तार नहंीं करने से नाराज दुकानदारो ने शुक्रवार को अपनी दुकानों को बंद करके प्रदर्शन किया व थाना प्रभारी द्वारा इनके खिलाफ  सख्त धारा लगाने तथा जल्द गिरफ तार करने के आश्वासन देने के बाद दुकानदारों ने लगभग दो घंटे के  बाद अपनी दुकानों को खोला। उल्लेखनीय है कि चार दिन पहले जवाहर नगर कैंप मार्कट में कृष्णा कम्यूनिकेशन मोबाईल की दुकान चलाने वाले नौनी की दुकान पर एक युवक मोबाईल ठीक कराने के लिए आया तथा मोबाईल ठीक कराने के बाद एक हजार रूपए नहंीं देने पर उसके साथ आए लगभग एक दर्जन युवकों में से आधा दर्जन युवकों ने उसकी दुकान में मारपीट की तथा दुकान में  गल्ले में रखी हुई नगदी को भी वह लूट कर ले गए तथा 6 युवक बाहर खड़े रहे थे। ताकि किसी को इस घटना के बारे में पता नहीं लग पाए। पलवल कैंप थाने में पुलिस को इसकी सूचना देने पर पुलिस द्वारा मामला तो दर्ज कर लिया गया। लेकिन इसमें केवल मामूली धाराओं को ही जोड़ा गया। कैंप पुलिस द्वारा आरोपियों को चार दिन बीत जाने तथा मामूली धाराओं के जोड़े जाने से नाराज दुकानदारों का आज आक्रोश फ ूट पड़ा तथा दुकानदार आशू राजपाल, जतिन बधवा, चन्द्रभन छावड़ा, जतिन कालड़ा, मनोज डाबर के नेत्तृव में दुकानदार एकत्रित हो गए तथा पुलिस प्रशासन के प्रति अपना रोष प्रगट किया। दुकानदारों के द्वारा बाजार बंद करने की सूचना कैंप थाना प्रभारी को मिलने पर थाना प्रभारी इस केस के इंचार्ज विनोद कुमार को साथ ले कर कैंप मार्केट में पहुंचे तथा दुकानदारों से बातचीत करने पर दुकानदारों ने उनके समक्ष कमजोर धाराओं को लगाने तथा आरोपियों को पहचानने के वाबजूद भी अभी तक गिरफ तार नहीं करने पर गहरी नाराजगी प्रगट करने पर थाना प्रभारी द्वारा अन्य धाराओं तथा आरोपियों को जल्द गिरफ तार करने के आश्वासन के बाद दुकानदारों ने अपनी बंद पड़ी हुई दुकानों को खोला।

Check Also

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने होडल विधानसभा क्षेत्र में किया जागरूक

  हरियाणा प्रदेश कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने गाँव लीखी व घसेड़ा, विधानसभा होडल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *